MP CORONA: 29 मौतें, 2311 पॉजिटिव, नेताओं को छूट, दुकानदारों पर दबाव - UPDATE NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इंदौर में 400, भोपाल में 200, जबलपुर और ग्वालियर में डेढ़ सौ के आसपास पॉजिटिव मरीज मिलना आम बात हो गई है। संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने बाजार बंद करने की जरूरत बताई थी फल स्वरूप कलेक्टर ने दुकानदारों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इधर दुकानदारों का कहना है कि जब नेताओं को छूट दी गई है तो फिर उन पर दबाव क्यों बनाया जा रहा है। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 26 SEPTEMBER 2020

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 26 सितंबर 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
22999 सैंपल की जांच की गई।
156 सैंपल रिजेक्ट हो गए।
20688 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
2311 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।
29 मरीजों की मौत हो गई।
2252 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 119899 
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2181 
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 95490 
26 सितंबर 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 22228 

MADHYA PRADESH COVID UPDATE NEWS TODAY 26 SEPTEMBER 2020 

सागर जिले की स्थिति गंभीर होती जा रही है। महामारी से मरने वालों की संख्या 95 हो गई है। 
उज्जैन के हालात बीच में सुधरे थे परंतु फिर से बिगड़ने लगे हैं। मरने वालों की संख्या 92 हो गई है। 
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में हर रोज 5 से ज्यादा लोग मर रहे हैं। 
भोपाल के वीआईपी इलाकों में महामारी का प्रकोप देखा जा रहा है। 
सरकार की तरफ से सार्वजनिक स्थलों का सैनिटाइजेशन और निशुल्क आयुर्वेदिक दवा का वितरण बंद कर दिया गया है। 
सरकारी अस्पतालों में ICU जगह खाली नहीं है।




26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!