भ्रष्टाचार के आरोप में सहायक संचालक उद्यान सस्पेंड - MP NEWS

भोपाल
। एकीकृत बागवानी विकास योजना के यंत्रीकरण घटक में वर्ष 2019-20 में डिंडोरी जिले में अनियमितता पाए जाने पर जिले के प्रभारी सहायक संचालक उद्यान एस. के. लोध को निलंबित कर दिया गया है । 

आयुक्त उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी श्री पुष्कर सिंह ने संयुक्त संचालक उद्यानिकी रीवा की अध्यक्षता में गठित जांच दल के प्रतिवेदन के आधार पर निलंबन आदेश जारी किये है। जांच दल ने  जांच में पाया कि डिंडोरी जिले में कृषकों को निर्धारित कीमत से कम कीमत और कम गुणवत्ता के कृषि यंत्रों का प्रदाय किया गया। इसके अतिरिक्त यंत्रों के प्रदाय में अन्य अनियमितताएँ भी जांच में पाई गई । 

निलंबित प्रभारी सहायक संचालक उद्यान जिला डिंडोरी  मूल पद वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी का निलंबन अवधि में  मुख्यालय उप संचालक उद्यान  होशंगाबाद रहेगा।

18 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!