NATIONAL BOARD OF EXAMINATIONS ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पीजी 2021, NEET MDS, DNB पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट और FMGE परीक्षा 2020 का प्रोविजनल शेड्यूल जारी कर दिया है।
शेड्यूल के अनुसार एफएमजीई 4 दिसंबर 2020, नीट एमडीएस 16 दिसंबर 2020, नीट पीजी 10 जनवरी 2021 और डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट 28 जनवरी 2021 को होगी। नीट पीजी में केवल वही विद्यार्थी शामिल होंगे जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है। इसके अलावा एक साल की इंटर्नशिप होना भी अनिवार्य है।
UGC NET स्थगित
नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी-नेट) स्थगित हो गई है। यूजीसी नेट और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) परीक्षा की तारीख एक साथ आ रही थी। इसे देखते हुए यूजीसी नेट को स्थगित किया गया। अब यह परीक्षा 24 सितंबर से होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आइसीएआर की परीक्षाएं 16, 17, 22 और 23 सितंबर को आयोजित करेगी। इसके बाद ही यूजीसी नेट होगी।