Oral और aural में क्या अंतर है / DIFFERENCE BETWEEN ORAL AND AURAL

Bhopal Samachar
Oral और  Aural साधारण बोलचाल की भाषा में लगभग समान ही लगते हैं बल्कि कई लोग तो उनका उच्चारण या (Pronunciation) भी एक जैसा ही करते हैं परंतु डिक्शनरी में दोनों शब्दों के बीच काफी बड़ा अंतर है। बिल्कुल उतना ही जितना मुंह और कान के बीच है। आइए जानते हैं इनमें क्या अंतर है:-

Oral (ओरल )का अर्थ है "मौखिक"

हम जो भी कुछ बोलते हैं सब मौखिक कहलाता है। oral को Verbal, spoken आदि कई पर्यायवाची (Synonym) के नाम से भी जाना जाता है। 
जबकि Aural (औरल) का अर्थ है "कर्ण संबंधी" या "श्रवण संबंधी" हम जो भी कुछ सुनते हैं सब ऑरल है।
Aural के अन्य पर्यायवाची (synonym) Phonic, Audial आदि है।
रोजमर्रा की जिंदगी में  oral exam, oral test, audio,  audio tape आदिशब्दों का उपयोग किया जाता है। जो कि oral और Aural से बने हैं। (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
लेखक श्रीमती शैली शर्मा मध्यप्रदेश के विदिशा में साइंस की टीचर हैं। 

विज्ञान से संबंधित सबसे ज्यादा पढ़ी गईं जानकारियां

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!