भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह चंदेल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। 1 दिन पहले दोनों अफसर सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश की 27 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है। इसी कारण उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में सरकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जहां उपचुनाव होना है। शिवपुरी जिले की पोहरी एवं करैरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। पोहरी में आयोजित हुए कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान और कलेक्टर के बीच काफी देर तक बातचीत हुई थी और दोनों एक दूसरे के काफी पास थे।
कार्यक्रम से लौटने के बाद कलेक्टर-एसपी ने एहतियातन कोविड-19 टेस्ट कराया। जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा कलेक्टर की पत्नी एवं बेटे का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया है। दोनों अफसर अपने अपने सरकारी आवास पर होम आइसोलेट हो गए हैं।