भोपाल। छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश में आए बादल अब उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ रहे हैं। बादलों के रास्ते में 3 संभाग रीवा, सागर और ग्वालियर आएंगे। तीनों संभागों के एक या एक से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना है।
रीवा और सागर में भारी वर्षा भी हो सकती है
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र मौजूद रहने के साथ लगातार हवा में नमी मिलने से बुधवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर अच्छी बरसात हुई। शुक्ला ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। इस वजह से गुरुवार को रीवा, ग्वालियर, सागर संभाग में अच्छी बरसात होने के आसार हैं। रीवा, सागर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
23 सितंबर 2020 को मध्य प्रदेश में कहां कितनी वर्षा हुई
बुधवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक शाजापुर में 50, गुना में 49, जबलपुर में 32.7, इंदौर में 30.6, रीवा में 30, धार खरगोन, खंडवा में 26, उज्जैन में 22, दमोह, सतना में 19, रतलाम, रायसेन में 15, होशंगाबाद में 14, भोपाल में 12.7, सीधी में 6, खजुराहो में 5.4, मलाजखंड में 5, बैतूल, पचमढ़ी में 3, नौगांव, सागर में 2 मिमी. बारिश हुई।