Urjas App (Official) Download करें, बिजली संबंधी सभी समस्याओं का समाधान / URJAS APP by MPPKVVCL

Bhopal Samachar
MPPKVVCL- मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए URJAS नाम से MOBILE APPLICATION लॉन्च कर दी है। इस मोबाइल ऐप पर उपभोक्ताओं को वह सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो डिमांड में है या फिर भविष्य में डिमांड में आएंगी। 

URJAS APP पर बिजली बिल, पासबुक व सब्सिडी

बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की सुविधा में बढ़ोतरी के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) की मदद ली जा रही है। कंपनी ने मोबाइल एप ऊर्जस पर बिजली खातों की पासबुक व पुराने बिल देखने की सुविधा शुरू की है। उपभोक्ता इस एप पर वन क्लिक में सारी जानकारी देख सकेंगे। ऐसे में उपभोक्ता संतुष्टि में विस्तार होगा। साथ ही जमा राशि व बिल को लेकर विवाद की नौबत भी नहीं आएगी। बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से जुड़े विभागीय कामकाज की सुविधा बढ़ाने के लिए आइटी सेक्शन का अधिक से अधिक सहारा लिया जा रहा है। अगस्त के तीसरे सप्ताह से ऊर्जस एप पर बिजली खातों की पासबुक उसी तरह प्रारंभ की गई है। जिस तरह बैंकों से संबंधित पासबुक रहती है। इसमें सब्सिडी की पात्रता रखने वाले उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सब्सिडी राशि का भी समावेश रहेगा। 

ABOUT URJAS APP by MPPKVVCL

An handy application to provide various services and solutions for the consumers , Its hassle free and easy way to avail services from MPPKVVCL.

This application provide following services to the citizens/consumer of west discom:
(1) Application for New Service Connection
(2) Application for Load enhancement
(3) Application for Name Transfer
(4) Application for permanent disconnection
(5) Bill correction
(6) Meter replacement
(7) Cable Replacement
(8) Transformer failure
(9) New Agriculture connection
(10) Making complaints(FOC)
(11) Make bill Payments
(12) Upload meter reading snap by own (Consumer)
* Feel free to mail us to urjas.help@gmail.com for any query, help or any app issues.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!