सांवेर में सिंधिया की सभा फ्लॉप, मात्र 13 मिनट में वापस लौट गए - MP NEWS

इंदौर।
प्रदेश की सबसे हाॅट सीट कही जाने वाली सांवेर में मंगलवार को भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। जनता के लिए यहां 800 कुर्सियां लगाई गईं थीं, जिनमें से करीब 300 कुर्सियां भरीं, शेष खाली रहीं। सिंधिया यहां मात्र 13 मिनट रुकने के बाद वापस लौट गए।

ज्योतिरादित्य सिंधिया तीसरी बार यहां तुलसी सिलावट के लिए वोट मांगने पहुंचे। वे 5 बजकर 6 मिनट पर चंद्रवतीगंज पहुंचे और सभा को संबोधित कर 5.19 पर रवाना हो गए। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि जिंदगी भर आपके लिए समर्पित हूं। पसीना क्या खून की जरूरत पड़ी तो वह हाजिर है। जब शिवराज और हम एक हो गए तो दूसरी तरफ बचा क्या है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछले 15 माह में भ्रष्टाचारियों की कांग्रेस की सरकार रही, जिन्होंने क्षेत्र में 15 माह में वल्लभ भवन में बैठकर सिर्फ पैसों के बारे में सोचा और नोट बनाने में लगे रहे। इसलिए गद्दारों की सरकार को धूल चटाने का काम ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया।

सभा में झांसी की रानियां आने वालीं थीं, पुलिस ने रोका

सिंधिया की सभा में झांसी की रानी के वेश में कुछ लड़कियां जाने वाली थी। हालांकि आरोप है कि पुलिस ने सभा से काफी दूर रोक लिया। बेटियों का कहना है कि वे झांसी की रानी को इंसाफ दिलवाने के लिए वहां जा रही थी। सिंधिया परिवार को इस मामले में माफी मांगना चाहिए। उधर, इस मामले में कांग्रेस ने एक बार फिर सिंधिया पर हमला बोला और कहा सिंधिया सभा के बाद रोड-शो भी करने वाले थे। हालांकि इन सभी के चलते वे 10-12 मिनट में रवाना हो गए। रोड-शो भी निरस्त कर दिया गया। उधर, भाजपा ने सभी आरोपों से इंकार करते हुए इसे कांग्रेस की साजिश बताया।

27 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सिंघाड़े को अंग्रेजी एवं संस्कृत में क्या कहते हैं, वैज्ञानिक नाम क्या है, क्या आयुर्वेद से भी कोई रिश्ता है
आलू में ऐसा क्या है जो व्रत, त्यौहार और सामान्य दिनों में समान रूप से खाया जाता है, शाकाहारी और मांसाहारी सबको पसंद आता है
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर के लिए सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला
काशीफल: जिसके नर पुष्प और मादा पुष्प अलग-अलग होते हैं
BF से जाति छुपाकर लवमैरिज कर ली थी, मकान मालिक ने ब्लैकमेल करके 2 साल तक रेप किया
लौकी, सब्जी है या फल, अंग्रेजी में पूरा नाम क्या है, म्यूजिक में लौकी का उपयोग क्या है
1000 कदम पैदल चलने से मोटापा कम नहीं होता, 1964 से दुनिया भ्रम में है
लड़कियों की शादी की उम्र सुप्रीम कोर्ट में तय करने की मांग
BF पर भरोसा कर बैठी NRI की बेटी रेप का शिकार
मध्यप्रदेश में कमलनाथ कांग्रेस की क्या स्थिति है, सत्ता में आने के लिए कितनी सीटें चाहिए
बच्चों को चोट लग जाए तो शक्कर या चॉकलेट क्यों खिलाते हैं, सिर्फ चुप कराने के लिए या मेडिकल साइंस की कोई ट्रिक है
विश्वासघाती के खिलाफ कौन सा मामला दर्ज होता है कितनी सजा मिलती है, ध्यान से पढ़िए
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!