भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में दृष्टि प्लाजा के सामने एक पाइप लाइन फूट गई। इसके कारण करीब 30 फुट ऊंचा फव्वारा फूट रहा है। यह लाइव वीडियो कोलार के श्री ऋषिकेश तिवारी ने वायरल किया है।
बताया गया है कि पाइप लाइन में लीकेज नर्मदा से भोपाल आई नई पाइप लाइन में हुआ है। लाखों गैलन पानी बह रहा है। निश्चित रूप से भोपाल के कई इलाकों में शनिवार को पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है। समाचार लिखे जाने तक पाइप लाइन में लीकेज का पारा लगातार बह रहा था।
गरीबों की झोपड़ियां बर्बाद
इंजीनियर की गलती के कारण नर्मदा की नई पाइप लाइन में फूटा फव्वारा नजदीक बने गरीबों के कच्चे मकान पर गिर रहा है। उनकी झोपड़िया पूरी तरह से तबाह हो गई हैं।