नई दिल्ली। भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने बुधवार को आयोजित बैठक में 3000000 नॉन-गजेटेड एंपलाई को बोनस देने की घोषणा की है। कैबिनेट ने 2019-20 के लिए प्रोडक्टिविटी लिंक्ड और नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस की मंजूरी दे दी है। खास बात यह है कि विजयदशमी से पहले बोनस की पूरी रकम कर्मचारियों के खातों में जमा करा दी जाएगी।
कौन-कौन से डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को बोनस मिलेगा
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मीडिया को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोनस पर 3,737 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। बोनस का भुगतान कर्मचारियों के बैंक खातों में किया जाएगा। जिन्हें बोनस का फायदा मिलेगा उनमें रेलवे, पोस्ट ऑफिस, EPFO और ESIC के 17 लाख कर्मचारी शामिल हैं। इन्हें प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा। बाकी 13 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नॉन प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस मिलेगा।
नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्मचारियों को बोनस का फैसला क्यों लिया
सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि त्योहारों के सीजन में लोग ज्यादा खर्च कर सकें। सरकार का कहना है कि मिडिल क्लास के हाथ में पैसा जाने से बाजार में मांग बढ़ेगी और इकोनॉमी को फायदा होगा।