भोपाल। राजधानी भोपाल के ऐसे लोग जो किसी प्राइम लोकेशन पर अपना स्टार्ट अप शुरू करना चाहते हैं या फिर ऐसे दुकानदार जो प्राइम लोकेशन पर आना चाहते हैं, के लिए गुड न्यूज़ है। BMC- भोपाल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन शहर की 7 प्राइम लोकेशन पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने जा रहा है।
भोपाल नगर निगम द्वारा कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने की शुरुआत नादरा बस स्टैंड व जहांगीराबाद स्थित छब्बन चौराहे से करेगा। यहां पांच-पांच करोड़ की लागत से शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाए जाने हैं। नगर निगम के अधिकारियों का मानना है कि इससे दुकानदारों को अच्छी लोकेशन पर दुकानें मिलेंगी और नगर निगम को मोटी कमाई हो जाएगी जिसके कारण उसके कड़की के दिन दूर हो जाएंगे।
पीपीपी से थी उम्मीद, वह भी टूटी
जमीन का सौदा न होने पर निगम ने सात स्थानों पर पीपीपी के तहत कॉमर्शियल कम रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट लाने का मसौदा बनाया था। 2016 में इसे नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सैद्धांतिक सहमति भी दे दी थी लेकिन राज्य शासन से मंजूरी न मिलने से प्रोजेक्ट अटक गया।