मंदसौर में माध्यमिक शिक्षक एवं AVFO सस्पेंड - EMPLOYEE NEWS

मन्दसौर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरतने के कारण श्री भुपेन्द्र सिंह शक्तावत माध्यमिक शिक्षक, शासकीय माध्यमिक विद्यालय सुरखेड़ा एवं श्री पूरनमल दायमा AVFO नाहरगढ़ की ड्यूटी जिला निर्वाचन कार्यालय मंदसौर में विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के कार्य हेतु एस.एस.टी. दल क्षेत्र नाहरगढ़ में लगाई गई थी। इनकी ड्यूटी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 (क) जिला निर्वाचन कार्यालय मंदसौर निर्वाचन कार्य हेतु लगाई जा कर इनसे यह अपेक्षा की गई थी ये उक्त कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं पूर्ण उत्तरदायीत्वों से निर्वाहन करें। 

लेकिन 28 अक्टूबर को निर्धारित चेक पोस्ट पर व्यय प्रेक्षक के आकस्मिक दौरे पर ये अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये गए। निर्वाचन संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के निर्वहन के लिए ये उपस्थित नहीं पाए गए। निर्वाचन जैसा महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही की गई। साथ ही इनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के आदेश की अवहेलना की गई।

श्री शक्तावत व श्री दायमा के अनुपस्थित रहते हुए निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरती गई। इस कारण श्री भुपेन्द्र सिंह शक्तावत मा.शि. शा.मावि. सुरखेड़ा एवं श्री पूरनमल दायमा एव्हीएफओ नाहरगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। निलम्बन अवधि में श्री शक्तावत का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड सीतामऊ रहेगा एवं श्री पूरणमल दायमा का मुख्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा मंदसौर रहेगा। 

31 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });