इंदौर। बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली परीक्षा एक बार फिर टल गई। नवंबर में होने परीक्षा अब जनवरी में होगी। इस बीच वकीलों ने परीक्षा ऑनलाइन आयोजित किए जाने और इंदौर को परीक्षा सेंटर बनाए जाने की मांग भी की है।
गौरतलब है कि वकीलों को स्थायी सनद हासिल करने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा पास करनी होती है। अंतिम बार सितंबर 2019 में यह परीक्षा हुई थी, लेकिन इसमें अनियमितता पाए जाने और नकल की शिकायतों के बाद इसे निरस्त कर दिया गया था। कोरोना की वजह से अप्रैल 2020 में भी परीक्षा नहीं हो सकी। फिर नवंबर 2020 में आयोजित किए जाने का कार्यक्रम घोषित किया गया।
हाल ही में बार काउंसिल ने परीक्षा कार्यक्रम निरस्त करते हुए परीक्षा की तारीख 24 जनवरी 2021 तय कर दी। मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट सुनील गुप्ता और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष अमरसिंह राठौर ने मांग की है कि परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाए। ऐसा नहीं किया जाता है तो इंदौर को इसका सेंटर बनाया जाए।