भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में त्योहारी सीजन में बाजार के लिए अच्छी खबर है। राजधानी में अब रात 10 बजे तक सभी बाजार खुले रहेंगे। सरकार में इसे लेकर सहमति बन गई है। इसके आदेश जिला प्रशासन अगले एक-दो दिन में जारी कर देगा।
सूत्रों के मुताबिक सरकार का मानना है कि इससे बाजार में भीड़ एकत्रित नहीं होगी और दुकानदार भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा सकेंगे। अभी बाजार रात 8 बजे तक ही खोलने की अनुमति है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर सहमति दे दी है।
प्रशासन ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से इस पर राय मांगी थी, जिस पर उन्होंने बाजार को रात में दो घंटे ज्यादा खोलने की सिफारिश की थी। उल्लेखनीय है कि 20 सितंबर के पहले बाजार रात 10 बजे तक ही खुल रहे थे, लेकिन इसके बाद समय घटाकर रात 8 बजे कर दिया गया था।