भोपाल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि भोपाल जिले में मतदाता अपने नए वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। पुराने ब्लैक एंड व्हाइट वोटर कार्डों को नए रंगीन में बदलवा सकते है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि मतदाता अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित SDM कार्यालय में जाकर फार्म भरकर नया वोटर कार्ड बनवा सकते है एवं पुराना सुधरवा भी सकते है।
नए वोटर कार्ड में क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे इस संबंध में निर्वाचन कार्यालय और संबंधित एसडीएम कार्यालय की निर्वाचन शाखा से जानकारी प्राप्त कर सकते है। मतदाता कार्ड बनाने का काम एक निश्चित समय-सीमा के लिए ही खुला है। इस दौरान कार्ड बनवाया जा सकता है।