भोपाल। भोपाल एवं आसपास रहने वाले बिहार राज्य के नागरिकों के लिए न्यूज़ है कि इंदौर से राजेंद्र नगर टर्मिनस के लिए चलने वाली दोनों पूजा स्पेशल ट्रेनें भोपाल जंक्शन पर नहीं रुकेंगी बल्कि संत हिरदाराम नगर स्टेशन से निकलेंगी।
इंदौर राजेन्द्र नगर टर्मिनस पूजा स्पेशल (09313) ट्रेन 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और सोमवार को चलेगी। इंदौर से राजेंद्र नगर जाते समय यह ट्रेन इंदौर स्टेशन से दोपहर 1:55 बजे चल कर शाम 6:20 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन भोपाल स्टेशन न आकर सीधे बीना से होते हुए अगले दिन शाम 5:20 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनस पहुंचेगी।
राजेंद्र नगर टर्मिनस-इंदौर पूजा स्पेशल (09314) ट्रेन 23 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार व बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनस से सुबह 10:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7:05 बजे बिना होकर उसी दिन सुबह 9:35 बजे संत हिरदाराम नगर से होती हुई दोपहर 3:20 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इंदौर-राजेन्द्र नगर टर्मिनस (साप्ताहिक) पूजा स्पेशल (09321) एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रति शनिवार को इंदौर स्टेशन से दोपहर 1.55 बजे चलकर, शाम 6.20 बजे संत हिरदाराम नगर और अगले दिन शाम 5.20 बजे राजेन्द्र नगर टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। राजेन्द्र नगर टर्मिनस- इंदौर पूजा स्पेशल (09322) एक्सप्रेस 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रति सोमवार को राजेन्द्र नगर टर्मिनस स्टेशन से सुबह 10.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 07.05 बजे बीना, सुबह 09.35 बजे संत हिरदाराम नगर और दोपहर 3.20 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।
ये ट्रेनें दोनो दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं पटना स्टेशनों पर रुकेगी।