भोपाल। भोपाल से प्रतापगढ़ के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार से शुरू हो जाएगी। यह विशेष ट्रेन अगली सूचना तक दोनों स्टेशन से सप्ताह में तीन दिन चलेगी। यह भोपाल से रविवार को शाम सवा सात बजे रवाना होगी। इसके साथ ही जबलपुर और अमरावती के मध्य प्रतिदिन एक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी।
यात्रा के लिए टिकट कन्फर्म होना जरूरी
स्पेशल ट्रेनें पूर्णतः आरक्षित, कन्फर्म टिकटधारी यात्री ही यात्रा कर सकते हैं। रेलवे के अनुसार दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए पूजा स्पेशल गाड़ियां तथा स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं। कोविड-19 से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह पूरी तरह आरक्षित हैं। इन गाड़ियों में कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।
1. गाड़ी संख्या : 02183
ट्रेन : भोपाल-प्रतापगढ़ (सप्ताह में तीन दिन) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
दिन : 25 अक्टूबर से शुरू होगी, प्रति मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार
भोपाल स्टेशन : शाम 7.15 बजे रवाना होगी
2. गाड़ी संख्या : 02184
ट्रेन : प्रतापगढ़-भोपाल (सप्ताह में तीन दिन) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
दिन : 26 अक्टूबर से शुरू होगी, प्रति सोमवार, बुधवार एवं शनिवार
प्रतापगढ़ स्टेशन : शाम 7.10 बजे रवाना होगी
समय : यह गाड़ी अपने नियमित गाड़ी संख्या 12183/12184 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस की निर्धारित समय-सारणी एवं दिन के अनुसार चलेगी।
हाल्ट : यह विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, जैस एवं अमेठी स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच : इसमें सेकंड एसी के 1, थर्ड एसी के 4, स्लीपर के 12, जनरल के 4 और एसएलआर/डी के 2 सहित कुल 23 डिब्बे रहेंगे।
नोट : यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है। अतः इसमें कन्फर्म टिकटधारी यात्री को ही यात्रा करने की अनुमति है।
3. गाड़ी संख्या : 02160
ट्रेन : जबलपुर-अमरावती स्पेशल एक्सप्रेस
दिन : 26 अक्टूबर से प्रतिदिन
जबलपुर स्टेशन : रात 8.50 बजे रवाना होगी
4. गाड़ी संख्या : 02159
ट्रेन : अमरावती-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस
दिन : 27 अक्टूबर से प्रतिदिन
जबलपुर स्टेशन : शाम 7.45 बजे रवाना होगी
समय : इस गाड़ी की समय-सारणी अपने नियमित गाड़ी संख्या 12160/12159 जबलपुर-अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस की निर्धारित समय-समय-सारणी ( नारखेड़ एवं काटोल स्टेशन के स्टॉपेज को छोड़कर) के अनुसार रहेगी।
हाल्ट : यह भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर रुकेगी।
कोच : इसमें फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 4, स्लीपर के 9, जनरल के 4 और एसएलआर के 2 सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।
नोट : यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है। इसमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।