न्यू मार्केट भोपाल में आग, एक दर्जन से ज्यादा दुकान है राख, करोड़ों का नुकसान - BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल।
दशहरे की रात किसी शरारती तत्व ने भोपाल के सबसे व्यस्ततम न्यू मार्केट में आग लगा दी। देखते ही देखते आग भड़क गई, एक के बाद एक लगातार 12 से ज्यादा दुकाने आग की चपेट में आ गई। सभी दुकानें जलकर पूरी तरह से राख हो गई। संतोष की बात यह है कि रात्रि काल होने के कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन फेस्टिवल सीजन के लिए स्टॉक किया गया करोड़ों का सामान आग में जलकर राख हो गया।

बताया गया है कि आग सोमवार रात करीब ढाई बजे लगी। फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए तैनात की गई थी। इसके बावजूद मंगलवार सुबह 6:00 बजे आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस और फायर टीम इसे शार्ट सर्किट के कारण एक हादसा मान रही है। जबकि न्यू मार्केट में 17 दिन में दूसरी बार आग लगी है।

पुलिस के गश्ती दल ने न्यू मार्केट को सबसे पहले जलता हुआ देखा

टीटी नगर पुलिस के अनुसार नाइट गश्त की टीम को रात करीब ढाई बजे न्यू मार्केट की तरफ से भारी मात्रा में धुंआ निकलता दिखा। बाजार के अंदर जाने पर दुकानें जलती दिखीं। इसके बाद मौके पर फायर टीम को बुलाया गया। आग को बढ़ता देख नगर निगम के साथ ही भेल की फायर टीम को भी मौके पर बुलाना पड़ा। पुल बोगदा, माता मंदिर, भेल समेत अन्य जगहों से 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फायर टीम ने करीब 4 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया।

दुकानें बंद थी इसलिए आग पर काबू पाने में काफी वक्त लगा

पुलिस के अनुसार यह सभी दुकानें सब्जी मंडी की तरफ की हैं। यहां पर कपड़ों, जूतों और ब्यूटी सामान की शॉप हैं। इस कारण आग अंदर ही अंदर भड़कती रही। शटर बंद होने के कारण फायर टीम को आग बुझाने में काफी मेहनत करना पड़ा।

न्यू मार्केट में 17 दिन में आग की दूसरी घटना

करीब 17 दिन पहले न्यू मार्केट में देर रात ही विमल साड़ी एम्पोरियम के पास काउंटर मार्केट में स्थित टेलरिंग शॉप में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी। माता मंदिर स्थित फायर कंट्रोल रूम से दो, पुल बोगदा से एक और फतेहगढ़ से एक फायर ब्रिगेड के साथ एक टैंकर मौके पर भेजी गई थीं। उस दौरान भी आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई थी।

27 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सिंघाड़े को अंग्रेजी एवं संस्कृत में क्या कहते हैं, वैज्ञानिक नाम क्या है, क्या आयुर्वेद से भी कोई रिश्ता है
आलू में ऐसा क्या है जो व्रत, त्यौहार और सामान्य दिनों में समान रूप से खाया जाता है, शाकाहारी और मांसाहारी सबको पसंद आता है
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर के लिए सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला
काशीफल: जिसके नर पुष्प और मादा पुष्प अलग-अलग होते हैं
BF से जाति छुपाकर लवमैरिज कर ली थी, मकान मालिक ने ब्लैकमेल करके 2 साल तक रेप किया
लौकी, सब्जी है या फल, अंग्रेजी में पूरा नाम क्या है, म्यूजिक में लौकी का उपयोग क्या है
1000 कदम पैदल चलने से मोटापा कम नहीं होता, 1964 से दुनिया भ्रम में है
लड़कियों की शादी की उम्र सुप्रीम कोर्ट में तय करने की मांग
BF पर भरोसा कर बैठी NRI की बेटी रेप का शिकार
मध्यप्रदेश में कमलनाथ कांग्रेस की क्या स्थिति है, सत्ता में आने के लिए कितनी सीटें चाहिए
बच्चों को चोट लग जाए तो शक्कर या चॉकलेट क्यों खिलाते हैं, सिर्फ चुप कराने के लिए या मेडिकल साइंस की कोई ट्रिक है
विश्वासघाती के खिलाफ कौन सा मामला दर्ज होता है कितनी सजा मिलती है, ध्यान से पढ़िए
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!