भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के लिए सूचना - BHOPAL NEWS

भोपाल।
भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 1 नवंबर 2020 से फिर शुरू होने जा रही है। रेलवे ने इसे स्पेशल ट्रेन बनाकर शुरू किया है। भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस 1 नवंबर को जोधपुर से चलकर भोपाल आएगी और 2 नवंबर को भोपाल से जोधपुर के लिए रवाना होगी। नोट करने वाली बात यह है कि भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस पूर्व निर्धारित कुछ स्टेशनों पर हाल्ट नहीं करेगी।

इस ट्रेन के पुन: चलने से हजारों यात्रियों को सहूलियत होगी। यह ट्रेन कोरोना संक्रमण के पहले तक नियमित रूप से चलती थी, लेकिन मार्च में देशव्‍यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। अब यह दोबारा चालू की जा रही है। ट्रेन संख्‍या 04813 जोधपुर-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस जोधपुर स्टेशन से सुबह 8.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09.10 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन संख्‍या 04814 भोपाल-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से शाम 5.25 बजे चलकर अगले दिन शाम 6.45 बजे जोधपुर स्टेशन पहुंचेगी।

यह ट्रेन रुठियाई, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, बीना, मंडीबामोरा, गंजबासौदा, गुलाबगंज एवं विदिशा स्‍टेशनों पर रुकेगी, जबकि सलामतपुर, सांची, कल्हार, बरेठ, पबई, कंजिया, शाडोरागांव, पिपरईगांव, गुनेरूबामोरी, पगारा, महूगड़ा, सालपुरा, अटरू, अंता, केशोराय पाटन, कापरेन, आमली एवं रवांजना डूंगर स्टेशन पर इसका हॉल्ट समाप्त किया गया है। इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 13 डिब्बे रहेंगे।

28 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });