भोपाल। प्रदेश में इंदौर के बाद राजधानी भोपाल में अब तक संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार रात को सामन आई कोरोना रिपोर्ट में 292 नए संक्रमित सामने आए। भोपाल में बीते 4 दिनों से लगातार 300 से कम कोरोना केस सामने आ हे हैं।
भोपाल प्रदेश भर में सबसे ज्यादा रिकवरी देखी जा रही है। कोरोना काल के बीते छह माह में ऐसा पहली बार हुआ है कि, सीएम हाउस का कोई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया हो। यहां बुधवार को एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में सबसे अच्छा रिकवरी रेट यानी मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या राजधानी भोपाल की है। अब यहां पर रिकवरी रेट 85.13 फीसद है। साथ ही, कोरोना के मरीजों की संख्या 20 हजार के पार 20343 पहुंच गई, शहर में अब तक 436 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
राजधानी के मोहल्लों से निकलकर अब कोरोना कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों में फैलने लगा है। बुधवार को एम्स के 4 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है, जीएमसी से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं। वहीं, जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल से 2 और बीएमएचआरसी से 1 रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।