भोपाल। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में बीकॉम, बीए, बीएससी और बीबीए जैसे यूजी कोर्स और एमकॉम, एमए, एमएससी पीजी कोर्स में एडमिशन से चूक गए स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज़ है। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें सेकंड चांस दिया जा रहा है।
इस साल स्टूडेंट्स के लिए 30% ज्यादा सीटें - mp college admission 2020 second round
हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने डिसाइड किया है कि 9 अक्टूबर से दोबारा लिंक (रजिस्ट्रेशन फॉर ऐडमिशन) खुल जाएगी। छात्र 26 अक्टूबर तक एडमिशन के लिए प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। वहीं विभाग ने निजी-सरकारी कॉलेजों को 30 फीसदी सीटें बढ़ाने की अनुमति भी दी है। अभी तक हर साल 10 फीसदी तक सीटें बढ़ाई जाती थी। इस बार शासन ने अपनी तरफ से 15 फीसदी और इतनी ही सीटें बढ़ाने का अधिकार कॉलेज प्राचार्यों को दे दिया है।