इंदौर। व्यवसायिक राजधानी इंदौर में 6 अक्टूबर को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक शाहिद नामक युवक की हत्या उसके दो विपुल और कुणाल ने की थी। इस बात को दोनों ने पुलिस पूछताछ में कबूल भी लिया है।
देपालपुर थाना पुलिस को 6 अक्टूबर की रात एक खेत में लाश पड़ी होनी की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान मुंडला गांव निवासी शाहिद के रूप में की गई थी। घटना की बारीकी से जांच करने पर पता चला की मृतक के दोस्तों ने उसकी हत्या इसलिए कर दी थी, क्योंकि उनसे वह अक्सर ये पूछ लेता था कि "क्यों कोरोना टेस्ट कराया कि नहीं''.
पुलिस के मुताबिक मृतक शाहिद ने यही प्रश्न 6 अक्टूबर को भी दोनों दोस्तों से पूछ लिया था। जिससे गुस्साए दोनों दोस्त उसे गांव से दूर एक खेत में उठा ले गए और डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिए।