ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चेतकपुरी रोड स्थित बंधन गार्डन से विमानतल के लिए निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को नीतू माहौर ने अचानक गाड़ी के सामने खड़े होकर रोक दिया।
युवती के काफिले के सामने आने से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी सकते में आ गए। पुलिस व भाजपा नेता युवती को गाड़ी के सामने से हटाने के लिए दौड़े। इसी बीच मुख्यमंत्री ने परेशान युवती को उसकी समस्या सुनने के लिए अपने पास बुला लिया। नीतू ने उन्हें बताया कि उसकी मां कैंसर से पीड़ित हैं। पिता का निधन हो चुका है। उसके पास मां का इलाज कराने के लिए पैसे नही हैं।
मुख्यमंत्री ने युवती का आवेदन लेते हुए कहा कि सरकार उसकी मां का इलाज कराने में पूरी मदद करेगी। अशोक कॉलोनी थाटीपुर निवासी नीतू पुत्री शिवलाल माहौर ने बताया कि उसने एमकॉम किया है। पिता के बाद वह नौकरी तलाश रही है। कैंसर पीड़ित मां के इलाज के लिए उसके पास पैसा नहीं है।