कमलनाथ के "क्या आइटम है" बयान से राहुल गांधी नाराज, बोले: I don't like that type of language

Bhopal Samachar
भोपाल
। कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी के बारे में "क्या आइटम है" कहकर श्री कमलनाथ चारों तरफ से घिर गए हैं। उनकी अपनी पार्टी के नेता श्री राहुल गांधी ने श्री कमलनाथ के आपत्तिजनक वाक्य की निंदा की है।

I don't like the type of language that Kamal Nath used: Rahul Gandhi
श्री राहुल गांधी ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि "Kamal Nath ji is from my party but personally, I don't like the type of language that he used...I don't appreciate it, regardless of who he is. It is unfortunate: Congress leader Rahul Gandhi on the former Madhya Pradesh CM's "item" remark

मैं इसकी सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो: राहुल गांधी 

श्री राहुल गांधी ने कहा कि कमलनाथ मेरी पार्टी के नेता हैं लेकिन उन्होंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया है, वह मुझे पसंद नहीं है। मैं इसकी सराहना नहीं कर सकता फिर चाहे वह कोई भी हो। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री कमलनाथ का आपत्तिजनक बयान यूट्यूब पर देखने के लिए यहां क्लिक करें 

क्या कांग्रेस हाईकमान कमलनाथ पर कार्रवाई करेगा: ​सीएम शिवराज सिंह

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने यह माना है कि कमलनाथ जी ने गलती की है। कमलनाथ जी तो इतने दंभी और अहंकारी हैं कि निर्लज्जता की सारी सीमाएँ तोड़ते हुए यह कहते हुए घूम रहे हैं कि माफी नहीं मांगेंगे! मेरा सवाल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से है कि उन पर इस गलती के लिए क्या कार्रवाई होगी?

20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!