नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत में किसानों को रेल भाड़े में 50% की सब्सिडी देने का फैसला किया है। यह सब्सिडी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा अधिसूचित फलों और सब्जियों के परिवहन पर दी जाएगी। किसान को रेल भाड़े का मात्र 50% देना होगा, शेष 50% खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा रेल मंत्रालय को भुगतान किया जाएगा। यह सब्सिडी किसान रेल गाडि़यों में 14.10.2020 से लागू हो गई है।
ऑपरेशन ग्रीन्स – ‘टॉप टू टोटल’ योजना के तहत सब्सिडी पात्र वस्तुएं:-
फल- आम, केला, अमरूद, कीवी, लीची, पपीता, मौसम्बी, संतरा, किन्नू, लाइम, नींबू, अनानास, अनार, कटहल, सेब, बादाम, आंवला और नाशपाती आदि;
सब्जियां - फ्रेंच बीन्स, करेला, बैंगन, शिमला मिर्च, गाजर, फूलगोभी, हरी मिर्च, ओकरा, ककड़ी, मटर, लहसुन, प्याज, आलू और टमाटर।
भविष्य में कृषि मंत्रालय या राज्य सरकार की सिफारिशों के आधार पर किसी अन्य फल/सब्जी को इस सूची में शामिल किया जा सकता है।