इंदौर। इंदौर और भोपाल के बीच रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए डॉक्टर अंबेडकर नगर से भोपाल तक के लिए दिल्ली स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। यह बुधवार दिनांक 7 अक्टूबर 2020 से शुरू होगी। इंदौर से भोपाल के बीच कुल 6 स्टेशनों पर स्टॉपेज होंगे।
इंदौर से सुबह 6:15 बजे भोपाल के लिए रवाना होगी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
गाड़ी संख्या 09323 डॉ.अंबेडकर नगर-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन से बुधवार सुबह 6.15 बजे रवाना होगी। यह सुबह 10.50 बजे भोपाल स्टेशन पहुंची। इसी तरह वापस में गाड़ी संख्या 09324 भोपाल-डॉ.अंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से रोज शाम 5.10 बजे रवाना होकर रात 22.10 बजे डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी।
इंदौर भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज
डॉ. अंबेडकर नगर, इंदौर जंक्शन, देवास, मक्सी, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर और भोपाल स्टेशन।
कोच : एसी कुर्सीयान श्रेणी का 1, सेकंड कुर्सीयान श्रेणी के 14, सामान्य कुर्सीयान श्रेणी के 3 और 2 एसएलआर/डी सहित 20 डिब्बों के साथ चलेगी।