INDORE डिप्टी कलेक्टर श्रीवास्तव एवं जैन के बीच कार्य विभाजन - MP NEWS

Bhopal Samachar
इंदौर
। जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य पूर्व में जारी आदेश में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा आंशिक संशोधन किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर श्री रवीश श्रीवास्तव खुडैल का अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी, अनुभाग अंतर्गत थाना क्षेत्र खुडैल और कोविड-19 के अंतर्गत थाना क्षेत्र खुडैल का कार्य देखेंगे। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन को कोविड-19 के अंतर्गत थाना क्षेत्र विजयनगर, एम.आय.जी, लसूड़िया, परदेशीपुरा, बाणगंगा और हीरानगर का दायित्व दिया गया है। वे भू-प्रबंधन, भू- अभिलेख/व्यपवर्तन शाखा/शहरी सिंलिंग, भू- अर्जन शाखा, राजस्व स्थापना शाखा, लेखा शाखा, लोक सेवा गारन्टी, वरिष्ठ लिपिक शाखा, विभागीय जांच, 

रेडक्रास, इन्दौर सी.एस.आर.फाउण्डेशन सम्बंधी कार्य, पेयजल/आडिट शाखा, ई-गवर्नेस शाखा, राष्ट्रीय हरित अभिकरण, कलेक्टर सहभागिता समिति एवं कलेक्टर हेल्प लाइन समाधन समिति, शिकायत, प्रभारी एवं अन्य मंत्री एवं संभाग आयुक्त से प्राप्त शिकायतों का निराकरण, पी.जी.आर. शाखा, चरित्र सत्यापन, आवक शाखा, जावक शाखा, राज्य बीमारी सहायता एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रकरण, प्रतिलिपि शाखा, ई-आफिस कार्य प्रणाली का क्रियान्वयन, जे.सी.शाखा, पी.सी.एन्ड पी.एन.डी.टी.एक्ट शाखा 24 खनिज शाखा का प्रभार सौपा गया है।

02 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!