INDORE में कोरोना के शव को चूहों ने नहीं कुतरा, हॉस्पिटल ने किडनी निकाल ली : आरोप - MP NEWS

NEWS ROOM
इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अन्नापूर्णा क्षेत्र के अस्पताल में 21 सितंबर को कोरोना संक्रमित बुजुर्ग नवीनचंद्र जैन की मौत के बाद उनके शव को चूहों द्वारा कुतरे जाने का मामला सामने आया था। मामले की मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है।       

प्रकाश जैन ने बुजुर्ग पिता के शव को लेकर आरोप लगाया है कि मेरे पिताजी के शव को चूहों ने नहीं कुतरा, बल्कि शव के साथ छेड़छाड़ की गई है। उनका रेटीना निकाल लिया गया था। किडनी निकालने की भी आशंका है। चूहों का कुतरा हुआ शव ऐसा नहीं होता। शव पर बॉडी कवर भी नहीं था। पैर के हिस्से खुले हुए थे। इतने कम समय में चूहे बॉडी कवर को कुतरकर शव को इस तरह नहीं कुतर सकते थे। इस मामले में वास्तविकता कुछ और ही लग रही है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा को मामले की जांच सौंपी है और इसके लिए 15 दिन का समय दिया था। इसका सोमवार को 14वां दिन है। मामले में अस्पताल से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कोई जवाब देने से इन्कार कर दिया। कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि अभी जांच जारी है। हालांकि पीड़ित पक्ष का जो आरोप है ऐसा संभव नहीं है।

05 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!