इंदौर। भगवान के मंदिरों में वीआईपी की तरह प्रवेश करने वाले नेता चुनाव के समय कितने डरे हुए होते हैं, इसका एक और नमूना आज इंदौर में देखने को मिला है। सांवेर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट लगभग भागते हुए आए और नामांकन फॉर्म भर के चले गए। उनके साथ सिर्फ तीन लोग थे।
तुलसी सिलावट ने ऐसा क्यों किया
बताया गया है कि बुधवार दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को अविभाजित मुहूर्त था। तुलसी सिलावट हर हाल में शुभ मुहूर्त में नामांकन फॉर्म दाखिल करना चाहते थे। मुहूर्त मात्र 15 मिनट का था इसलिए तुलसी सिलावट फटाफट कलेक्टर कार्यालय आए और विधिवत नामांकन फॉर्म दाखिल करके चले गए। उनके साथ सिर्फ तीन आदमी थे, जिनका होना बेहद जरूरी था। जनता को दिखाने के लिए गाजे बाजे के साथ दूसरा पर्चा किया जाएगा।