इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रेडिमेड कॉम्पलेक्स के एक कारखाने में काम करने वाले 35 वर्षीय युवक ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। घटना के बाद काफी देर तक उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार किया गया, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची तो युवक को गंभीर हालत में ऑटो रिक्शा से MYH ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया।
हीरानगर पुलिस के मुताबिक, भागीरथपुरा निवासी लोकेश (35 साल) पुत्र विष्णु रेडिमेड कॉम्प्लेक्स स्थित एक कारखाने में नौकरी करता था। उसके भाई ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह आर्थिक रूप से परेशान थे। लॉकडाउन खुलने के बाद उसे कारखाने में दोबारा नौकरी पर रख लिया गया, लेकिन वह काफी लेट घर आने लगा।
कई दिन से वह डिप्रेशन में चल रहा था। दोपहर में वह काम कर रहा था, लेकिन अचानक कारखाने की दूसरी मंजिल में गया और छलांग लगाकर जान दे दी। परिवार वाले उसकी शादी करना चाहते थे, लड़की भी देखी जा रही थी। अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। परिजन ने पुलिस को डिप्रेशन में होने की जानकारी दी है।