इंदौर। रेलवे ने इंदौर से मां वैष्णो देवी दरबार तक के लिए चलने वाली मालवा एक्सप्रेस की घोषणा कर दी है। महू-इंदौर-कटरा मालवा एक्सप्रेस दिनांक 9 नवंबर 2020 से शुरू होगी। इसके लिए रिजर्वेशन विंडो 2 नवंबर 2020 को ओपन कर दी जाएगी। इंदौर एवं आसपास के कई रेल यात्रियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण ट्रेन है।
मालवा एक्सप्रेस को भी स्पेशल बना दिया
मालवा एक्सप्रेस में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे जिनमें यात्री रिजर्वेशन करवाकर ही सफर कर सकेंगे। रेलवे ने इसे भी स्पेशल ट्रेन बना दिया है इसलिए किराया सामान्य से ज्यादा लगेगा।
मालवा एक्सप्रेस का नया टाइम टेबल
यह ट्रेन महू से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार व कटरा से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चला करेगी। ट्रेन में 22 कोच होंगे जो एलएचबी श्रेणी के रहेंगे। रेलवे द्वारा तय टाइम टेबल के अनुसार 02919 महू-कटरा मालवा एक्सप्रेस दोपहर 11:50 बजे महू से चलकर अगले दिन शाम 6:30 बजे कटरा पहुंचेगी।