मुख्यमंत्री का रोड शो आयोजित करवाने वाले भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज - INDORE NEWS

इंदौर।
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो आयोजित करवाने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री दिनेश भावसार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। 

इंदौर के जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर भाजपा नेता के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की रैली में कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया था। रैली की वीडियोग्राफी कराई गई थी। रैली की अनुमति के साथ निर्धारित की गई शर्तों का उल्लंघन होने पर दिनेश भावसार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है 

'आरोग्य कसायम' काढ़ा पीने से 1380 कोरोना एसिंप्टोमेटिक मरीज ठीक हुए

सात जड़ी-बूटियों से बना आयुर्वेदिक 'आरोग्य कसायम' काढ़ा पीने से 1380 कोरोना एसिंप्टोमेटिक मरीज ठीक हुए हैं। अप्रैल से अक्टूबर 2020 तक शहर में बने 28 कोविड केयर सेंटर और क्वारंटाइन सेंटरों में भर्ती 3411 लोगों को यह काढ़ा पिलाया गया था, इनमें से 2111 लोग क्वारंटाइन सेंटर में रहे थे। बाकी 1380 लोग संक्रमित थे लेकिन वे एसिंप्टोमेटिक थे यानी उनमें बीमारी के लक्षण नहीं थे। इंदौर के शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय के रिसर्च में यह बात सामने आई है।

20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });