JABALPUR में पत्नी व साली से परेशान युवक ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट बरामद - MP NEWS

जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित घमापुर क्षेत्र में रहने वाले सुदीप रैदास ने पत्नी, व साली की प्रताडऩा से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग जांच में मिले कथनों के आधार व आत्महत्या के पहले लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।   

पुलिस के अनुसार घमापुर क्षेत्र निवासी सुनील रैदास उम्र 34 र्वा को पिछले कई दिनों से पत्नी अंजू, साली पूनम महोबिया व साला कमलेश महोबिया प्रताडि़त करते रहे, लगातार प्रताडि़त किए जाने से परेशान होकर सुनील ने पंखे की राड पर रस्सी से फंदा बांधकर फांसी लगा ली, कफी देर तक जब सुनील कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन चितिंत हो गए, जिन्होने कमरे में जाकर देखा तो सुनील फांसी के फंदे पर झूल रहा है।

सुनील को इस हालत में देखा तो परिजन चीख पड़े, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मौके से सुनील द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला, जिसमें सुनील रैदास ने पत्नी, साली व साले द्वारा प्रताडि़त किए जाने का उल्लेख किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की तो यह तथ्य सामने आए, जिस पर आज पुलिस ने पत्नी अंजू, साली पूनम व साले कमलेश महोबिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

12 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });