जबलपुर। सोशल मीडिया पर 'नक्सली भाभी' के नाम से जिस महिला की फोटो वायरल हुई थी वह जबलपुर में पदस्थ डॉक्टर राजकुमारी बंसल निकली। डॉ राजकुमार जी ने खुद मीडिया के सामने आकर बयान दिया। अब सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल उनके खिलाफ और सुप्रीम कोर्ट के वकील एवं कांग्रेस पार्टी के सांसद विवेक तंखा उनके बचाव में आ गए हैं।
यह संजलि हत्याकांड में मौसी बनकर गयी थी: एडवोकेट प्रशांत पटेल
सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट श्री प्रशांत पटेल उमराव ने 2 सरकारी दस्तावेज शेयर करते हुए लिखा कि 'नक्सली भाभी डॉ राजकुमारी बंसल वाल्मीकि, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज,जबलपुर में 10% से कम उपस्थित रहती है। दो लाख सैलरी, मुफ्त आवास और अन्य भत्ते हैं। प्रिंसिपल से लेकर डीन सब इससे डरते हैं क्योंकि यह SC/ST एक्ट में फंसाने की धमकी देती है। यह संजलि हत्याकांड में मौसी बनकर गयी थी।'
नक्सली भाभी डॉ राजकुमारी बंसल वाल्मीकि, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज,जबलपुर में 10% से कम उपस्थित रहती है।
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) October 11, 2020
दो लाख सैलरी, मुफ्त आवास और अन्य भत्ते हैं। प्रिंसिपल से लेकर डीन सब इससे डरते हैं क्योंकि यह SC/ST एक्ट में फंसाने की धमकी देती है।
यह संजलि हत्याकांड में मौसी बनकर गयी थी। pic.twitter.com/Gi2Rmv2rD6