जबलपुर। जिला अधिवक्ता संघ, जबलपुर ने चेक बाउंस मामलों में सजा का प्रावधान खत्म किए जाने के रवैये की निंदा की है। जिला बार के पदाधिकारियों ने इस सिलसिले में एक परिचर्चा की। जिसमें तय किया गया कि हर हाल में इस निर्णय का विरोध जारी रखा जाएगा।
जबलपुर के वकीलों का कहना है कि चेक बाउंस के मामले में सजा का प्रावधान खत्म करने का विरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यदि चेक बाउंस मामलों में सजा का प्रावधान खत्म हो गया तो अधिनियम का मूल उद्देश्य ही नष्ट हो जाएगा। इससे आरोपितों निर्भय होंगे और परिवादी परेशान।
परिवादीयों को अपनी रकम वसूलने में भारी दिक्कत होगी। लिहाजा, इस रवैये के खिलाफ कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन शीघ्र भेजा जाएगा। परिचर्चा में जिला बार अध्यक्ष सुधीर नायक, सचिव राजेश तिवारी सहित सभी पदाधिकारी शामिल रहे।