---------

JABALPUR NH-30 पर भीषण हादसा, BIKE धू-धू कर जली, पिता-पुत्र की मौत - MP NEWS

सिहोरा/ जबलपुर। नेशनल हाईवे-30 पर देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक में आग लग गयी और बाइक धू-धू कर जलने लगी इस हादसे में घर लौट रहे पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक में आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सिहोरा भिजवाया। 


प्राप्त जानकारी अनुसार मुकेश सोनी पिता संतोपी लाल सोनी उम्र 50 साल निवासी गाताखेड़ा थाना बहोरीबंद जिला कटनी निवासी अपने पुत्र रिंकू सोनी पिता मुकेश सोनी उम्र 25 साल निवासी गाताखेड़ा निवासी के साथ जबलपुर की ओर से लौट रहे थे तभी कोई अज्ञात वाहन खितौला थाना अंतर्गत घाट सिमरिया यात्री प्रतीक्षालय के सामने NH- 30 रोड पर टक्कर मार कर भाग निकला। 

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में आग लग गई और हादसे में पिता पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सिहोरा भिजवाया। एक्सीडेंट करने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है परंतु आसपास के सीसीटीवी कैमरे से वाहन की पहचान होने की संभावना है।

07 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });