जबलपुर। मप्र के जबलपुर में कोरोना संकटकाल में निजी अस्पतालों द्वारा की जा रही लूट के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन अभी भी जारी है। आज भी कांग्रेस जन व एनएसयूआई के कार्यकर्ता एकत्र होकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए निकले। जिन्हे पुलिस ने तैय्यब अली चौराहा के पास ही रोक लिया।
कांग्रेसजनों ने जब बैरीकेट तोड़कर आगे जाने की कोशिश की तो उनपर लाठियां चलाते हुए खदेड़ दिया, यहां तक कि पानी की बौछार मारी, जिससे अफरातफरी व भगदड़ मच गई। जानकारी के अनुसार कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ता एकत्र होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के घेराव करने के लिए नारेबाजी करते निकले। जब वे तैय्यब अली चौक से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान पुलिस ने बैरीकेट लगाकर सभी कांग्रेसियों को रोक लिया,
कांग्रेस कार्यकर्ता को रोकने की कोशिश की गई तो धक्कीमुक्की होने लगी। माहौल बिगड़ते देख पहले तो पुलिस ने कांग्रेसजनों पर पानी की बौछार मारी लेकिन कांग्रेसी नहीं माने तो पुलिस ने लाठियां चलाना शुरु कर दिया, देखते ही देखते अफरातफरी व भगदड़ मच गई। पुलिस व कांग्रेसियों के बीच मौके पर जमकर विवाद हुआ।