JABALPUR TODAY'S NEWS : HEADLINES, HINDI LATEST NEWS 26 th OCTOBER 2020 / जबलपुर : आज के महत्वपूर्ण समाचार - MP NEWS

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में आज के प्रमुख समाचारों में आरोपित की एक्टिंग देख कर रह गए सब दंग, सरेआम गुंडागर्दी बाइक टकराने एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू से गोदा ,घरेलू गैस किट से धड़ल्ले से चल रहे हैं वाहन, वेटरनरी कॉलेज में घुसा तेंदुआ और भी और भी मुख्य समाचार

5 घंटे तक बेहोशी का नाटक करता रहा बदमाश, पुलिस और डॉक्टर परेशान

आरोपी ओमती निवासी, माजिद खान उर्फ मूसा (33) के अभिनय को देख पुलिस और डॉक्टर दंग रह गए। बदमाश ने 5 घंटे तक बेहोशी का नाटक किया। विक्टोरिया अस्पताल के तीन डॉक्टरों की पैनल ने जांच की और बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ है व नाटक कर रहा है। तब जाकर कहीं उसे पुलिस जेल भेज पाए। टीआई एसपीएस बघेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित के खिलाफ एटीएम कार्ड क्लोनिंग, समेत हत्या के प्रयास, बलवा व मारपीट के 18 मामले हैं। एनएसए में जारी वारंट पर ओमती पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

सरेआम गुंडागर्दी: बाइक टकराने पर शातिर अपराधी ने युवक को चाकू से गोदा

रांझी थाना इलाके के तुलसी नगर मोहल्ले में बाइक टकराने पर शातिर अपराधी ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया। पीड़ित युवक की पीट और पैर में करीब 15 टांके लगाने पड़े युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में दीपक शर्मा, पीड़ित युवक है व कृष्णा कॉल, आरोपी है। घटना के बाद आरोपी फरार है। उस पर हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई और कई आपराधिक मामले भी दर्ज है। 

घरेलू गैस किट से धड़ल्ले से चल रहे हैं वाहन

जिले में 6 लाख 27 हजार घरेलू व व्यवसायिक सिलेंडर कनेक्शनधारी है। यह तो स्पष्ट ही है कि इतनी बड़ी संख्या में गैस सिलेंडरों का उपयोग सिर्फ भोजन पकाने के लिए नहीं होता बल्कि इनका उपयोग गैस संचालित वाहनों व होटलों में सरेआम किया जा रहा है। इस मामले में संजय खरे सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा है कि शहर में इसके लिए समय-समय इसकी जांच के लिए पर अभियान चलाया जाता है । दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाती है। उन्होंने कहा कि अब तिराहों और चौराहों पर यातायात पुलिस को पत्र भेजकर इस मामले में जांच के लिए सहयोग करने के लिए कहा जाएगा।

वेटनरी कॉलेज के डीन से मिलने आया था तेंदुआ, पद चिन्ह मिले

सोमवार सुबह वेटनरी महाविद्यालय स्थित डीन बंगले के पास तेंदुए के पदचिन्ह मिले हैं। जैसे ही डीन डॉक्टर आरके शर्मा ने इन पद चिन्हों को देखा तो उन्होंने तुरंत वाइल्ड लाइफ टीम को मौके पर बुलाया और जांच करवाई। जांच में पाया गया कि यह पद चिन्ह तेंदुए के ही हैं। कॉलेज के पास ही स्थित सर्किट हाउस नंबर दो मैं भी तेंदुए की हरकतें देखी गई हैं। 

नर्मदा की तेज धार में खड़ी हो गई थी विसर्जित की गई दुर्गा प्रतिमा

मोटिवेशनल स्पीकर एवं सोशल एक्टिविस्ट कमल कुशवाहा ने बताया कि 28 अक्टूबर सन 1982 को भेड़ाघाट जबलपुर में नर्मदा मैया की तेज लहरों के बीच अचानक मां आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा की मूर्ति खड़ी हो गई थी। कुछ समय पहले उसे नर्मदा के घाट पर विसर्जित किया गया था। इस चमत्कार के बाद जगदंबे मां की मूर्ति को बाहर निकाला गया और कई दिनों तक उसके दर्शनों के लिए लोगों का तांता लगा रहा। 

विजयदशमी पर क्षत्रिय समाज का शस्त्र पूजन

विजयदशमी के पावन अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर निगम के सामने स्थित महाराणा प्रताप परिसर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने शस्त्र पूजन किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे।

26 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सिंघाड़े को अंग्रेजी एवं संस्कृत में क्या कहते हैं, वैज्ञानिक नाम क्या है, क्या आयुर्वेद से भी कोई रिश्ता है
शकरकंद फल नहीं है तो फिर फलाहार में क्यों खाया जाता है
आलू में ऐसा क्या है जो व्रत, त्यौहार और सामान्य दिनों में समान रूप से खाया जाता है, शाकाहारी और मांसाहारी सबको पसंद आता है
दिग्विजय सिंह के घर में बहू पहले आई, सास बाद में: मंत्री गिर्राज दंडोतिया
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर के लिए सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला
काशीफल: जिसके नर पुष्प और मादा पुष्प अलग-अलग होते हैं
BF से जाति छुपाकर लवमैरिज कर ली थी, मकान मालिक ने ब्लैकमेल करके 2 साल तक रेप किया
इमरती देवी का "पार्टी जाए भाड़ में" वीडियो वायरल, कांग्रेस के लिए शुभ शनिवार
मंत्री प्रद्युम्न सिंह का कांग्रेस नेता की चरण वंदना करते वीडियो वायरल
लौकी, सब्जी है या फल, अंग्रेजी में पूरा नाम क्या है, म्यूजिक में लौकी का उपयोग क्या है
उपचुनाव नहीं जीते तो मुझे झोला टांगना पड़ेगा: शिवराज सिंह चौहान
नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी
1000 कदम पैदल चलने से मोटापा कम नहीं होता, 1964 से दुनिया भ्रम में है
कलेक्टर ने माता को मदिरा चढ़ाई, भैरव को सिगरेट
लड़कियों की शादी की उम्र सुप्रीम कोर्ट में तय करने की मांग
MPPSC OBC आरक्षण: हाईकोर्ट ने डॉ. आनंद सोनी की याचिका खारिज कर दी
CM ने इंदौर कलेक्टर से कहा: साक्षी के इलाज में कोई कसर मत छोड़ना
DABRA में कांग्रेस प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, क्रॉस केस दर्ज
BF पर भरोसा कर बैठी NRI की बेटी रेप का शिकार
मध्यप्रदेश में कमलनाथ कांग्रेस की क्या स्थिति है, सत्ता में आने के लिए कितनी सीटें चाहिए
उपचुनाव में कमलनाथ कांग्रेस पर कलंक
बच्चों को चोट लग जाए तो शक्कर या चॉकलेट क्यों खिलाते हैं, सिर्फ चुप कराने के लिए या मेडिकल साइंस की कोई ट्रिक है
विश्वासघाती के खिलाफ कौन सा मामला दर्ज होता है कितनी सजा मिलती है, ध्यान से पढ़िए
मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, वोट डलवाने घर-घर आ रहे हैं चुनाव आयोग के कर्मचारी
दशहरा के दिन यह तीन चीजें दिख गईं, समझो किस्मत चमक गई
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!