इंदौर। कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पिछले दिनों उन्होंने अपने 200 समर्थकों के साथ डीआईजी ऑफिस के सामने धरना दिया और एडिशनल एसपी को देख लेने की धमकी दी थी। पुलिस ने जीतू पटवारी सहित 21 नेताओं के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। शेष अज्ञात है।
कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू और विधायक संजय शुक्ला पर भी FIR
दरअसल, सांवेर में कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा दर्ज होने की शिकायत को लेकर जीतू पटवारी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने DIG ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया था। जिसपर अब जीतू पटवारी पर ही एफआईआर दर्ज हो गई है। एफआईआर में कांग्रेस के सांवेर सीट से उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू और विधायक संजय शुक्ला समेत 21 बड़े नेताओं के नाम भी शामिल है।
पुलिस ने कांग्रेस के 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर IPC की धारा 188, 269 और आपदा नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है, जिसमें इंदौर की सांवेर सीट भी शामिल है। जहां बीजेपी ने तुलसीराम सिलावट तो कांग्रेस ने प्रेमचंद्र गुड्डू को मैदान में उतारा है।