चुनाव आयोग ने कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीना

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में 40 साल के राजनीतिक जीवन को बेदाग बताकर अपना प्रचार अभियान चलाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। 

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में लिखा है कि ' इस आदेश के जारी होने के बाद यदि पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ किसी भी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हैं तो उनके प्रचार अभियान एवं यात्रा आदि का खर्चा प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ दिया जाएगा।' चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि श्री कमलनाथ के कार्यक्रमों को स्टार प्रचारक के तौर पर किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी जाए। 

अपडेट: चुनाव आयोग की कार्रवाई पर प्रतिक्रियाएं
MP उपचुनाव: भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ के स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द कर दिया है। 

BY ANI: Election Commission of India revokes the star campaigner status of Congress leader Kamal Nath, citing repeated violation of Model Code of Conduct. Currently, campaigning for the by-election to the state Assembly is underway in Madhya Pradesh.

We are approaching Supreme Court to intervene: Vivek Tankha

Order of ECI removing kamal Nath ji from the list of star campaigner two day before campaign closure on Nov 1 is completely undemocratic. Given without notice to Mr kamal Nath & Congress party. We are approaching Supreme Court to intervene & save democracy. Vivek Tankha says

मेरी आवाज को दबाने का प्रयास है: कमलनाथ 

चुनाव आयोग के डिसीजन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अब जनता फ़ैसला करेगी। मेरी आवाज़ को रोकने का, दबाने का प्रयास है। कांग्रेस की आवाज़ को कुचलने का प्रयास है। सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।जनता सच्चाई का साथ देगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!