KRG में शार्ट टर्म सर्टिफिकेट्स कोर्स के लिए आवेदन शुरू - GWALIOR NEWS

Bhopal Samachar
ग्वालियर।
केआरजी कॉलेज के शार्ट टर्म कोर्स के लिए प्रतिभागी 14 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। संस्थान के अनुसार सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन विविध वैल्यू एडिड कोर्स/शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होने हैं। इन्हें करने वाले विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी। 

इन सर्टिफिकेट कोर्स से जुड़ी जानकारी संस्थान की वेबसाइट पर है। शार्ट टर्म कोर्स तफीम-ए उर्दू जबान, फूड टेक्नोलॉजी, ट्रेवल्स एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, वाइल्ड लाइफ कंजरवेशन, ज्योतिष प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम, एलीमेंट्री उर्दू, सुगम संगीत गायन, पीसी कल्चर, टेक्नोलॉजी एंड टेयर बाई प्रॉडक्ट, मशरूम कल्टीवेशन, क्रूएलिटी एंड डॉमेस्टिक वायोलेंस जैसे विषयों पर आधारित हैं। विद्यार्थी प्रवेश फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड कर सकती हैं।

जीवाजी यूनिवर्सिटी: जनरल प्रमोशन के रिजल्ट की नई तारीख

ग्वालियर। उच्च शिक्षा विभाग ने जनरल प्रमोशन के रिजल्ट घोषित करने की तारीख में बढ़ोतरी की है। अब विश्वविद्यालय 15 अक्टूबर तक स्नातक प्रथम, द्वितीय, स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के रिजल्ट घोषित कर सकते हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे की वजह से इस बार स्नातक तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से कराई गई हैं। 

शेष कक्षाओं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिए जाने हैं। रिजल्ट घोषित करने की एक डेट लाइन निर्धारित की थी, लेकिन विश्वविद्यालय रिजल्ट घोषित करने में पिछड़ गए। इसके चलते उच्च शिक्षा विभाग ने अब 15 अक्टूबर तक रिजल्ट घोषित करने का अल्टीमेटम दिया है। जीवाजी विश्वविद्यालय प्रमुख परीक्षाओं के विद्यार्थियों का जनरल प्रमोशन देकर रिजल्ट घोषित कर दिया है। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया है।

11 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!