बीमा नियामक IRDAI ने स्टेंडर्ड टर्म प्लान या सरल जीवन बीमा का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही बीमा उपभोक्ताओं को सबसे बड़ी राहत भी यह हो गई है कि टर्म इंश्योरेंस प्लान के मामले में कोई भी कंपनी मनचाही शर्तों का निर्धारण नहीं कर सकती। टर्म इंश्योरेंस प्लान सभी के लिए समान होगा, चाहे कंपनी कोई भी हो। नियम व शर्तों में कोई भी कंपनी परिवर्तन नहीं कर सकती। दूसरी खास बात यह है कि अब कोई भी व्यक्ति जीवन बीमा करवा सकता है। उसकी आय से जीवन बीमा का कोई संबंध नहीं रह गया है।
स्टैंडर्ड टर्म प्लान की खास बातें
✔ सभी सेवा प्रदाता के नियम और शर्तें तथा लाभ एक समान हैं।
✔ सुविधाओं और शर्तों को समझने में आसान होने के साथ, यह योजना कम आय वाले खरीदारों के लिए लागू होगी।
✔ गलत दावे कर पॉलिसी नहीं बेची जा सकेगी।
✔ योजना के तहत आत्महत्या समेत सभी तरह की मौतों के लिए कवर मिलेगा।
✔ आय, नौकरी, शिक्षा और मूल स्थान की कोई शर्त नहीं।
✔ NACH/ ECS के माध्यम से मासिक भुगतान का विकल्प उपलब्ध रहेगा।
✔ प्रीमियम तय करने का अधिकार कंपनी के पास होगा।
✔ पॉलिसी सरेंडर करने पर कोई मुआवजा, ऋण और परिपक्वता लाभ नहीं।
✔ 45 दिन की अधिकतम प्रतीक्षा अवधि, दुर्घटना होने पर दावा 45 दिन में किया जा सकता है।
स्टैंडर्ड टर्म प्लान के लाभ (Saral Jeevan Bima Benefits)
✔ 5 लाख से 25 लाख के बीच कवर देने की योजना।
✔ 18 से 65 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति प्लान खरीद सकता है।
✔ 5-40 वर्षों के बीच पॉलिसी अवधि। परिपक्वता 70 वर्षों तक की अनुमति है।