जबलपुर। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी विभिन्न शाखाओं में करीब 12 हजार पद रिक्त हैं। इसके बाद भी शासन के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने फार्मासिस्ट के 67 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। यहां के हालात यह हैं कि नर्स और कंपाउण्डर से दवा वितरण कार्य कराया जा रहा है।
मध्यप्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जबलपुर इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र देकर कहा कि प्रदेश सरकार खुले तौर पर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1945 का उल्लंघन कर रही है। ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1945 के अनुसार प्रदेश में लगभग 12 हजार फार्मासिस्टों की जरूरत है। इसपर सरकार गंभीरता से विचार करे।