भोपाल। 15 अक्टूबर से लॉक डाउन की नई गाइडलाइन जारी होने वाली है। लोगों में एक बार फिर जिज्ञासा है कि 15 अक्टूबर से स्कूल नियमित रूप से खुलेंगे या नहीं। विभिन्न सामाजिक माध्यमों से अलग-अलग तरह की सूचनाएं प्रसारित की जा रही है। इसी के चलते मध्यप्रदेश शासन की ओर से भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए स्पष्ट आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश शासन की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है कि प्रदेश के समस्त स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएँ 15 नवंबर, 2020 तक पूर्णत: बंद रहेंगी। इसके साथ ही कक्षा 9 से 12वीं तक स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे।
नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं होगा एवं ऑनलाईन पठन-पाठन की गतिविधियाँ पूर्व की तरह जारी रहेंगी। सभी स्कूलों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी एसओपी/गाईड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।