भोपाल। 2018 के विधानसभा चुनाव में आम जनता सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार के मंत्रियों का विरोध कर रही थी परंतु 2020 के विधानसभा उपचुनाव में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता विरोधी पार्टी के नेताओं के सामने आकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मंदसौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं छिंदवाड़ा के विधायक कमलनाथ (नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा) को काले झंडे दिखाए।
दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झपटी
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रोड शो के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया एवं कमलनाथ के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी सामने आ जाए। दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच हाथापाई भी हुई। पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए लाठी चार्ज कर डाला।
उपचुनाव की तारीखों के एलान के बाद थी कमलनाथ की पहली रैली
आपको बता दें, उप-चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद यह कमलनाथ का पहला दौरा था। जिसके तहत वह सीतामऊ पहुंचे थे। यहां अचानक बीजेपी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए।