MOR BIJLEE APP DOWNLOAD करें, छत्तीसगढ़ के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए

रायपुर।
छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए मोर बिजली मोबाइल ऐप विकसित किया है। इसे मोबाइल में डाउनलोड करने से बिजली से संबंधित 16 प्रकार की सेवाएं घर बैठे प्राप्त की जा सकती है। यह मोबाइल ऐप छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का आधिकारिक मोबाइल ऐप है। यह कंपनी छत्तीसगढ़ शासन का एक उपक्रम है तथा छत्तीसगढ़ राज्य में बिजली वितरण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है।

मिलते जुलते या नकली मोबाइल ऐप से बचाने के लिए हमने Chhattisgarh State Power Distribution Company Ltd द्वारा प्रस्तुत किए गए मोबाइल ऐप की डायरेक्ट लिंक सबसे नीचे उपलब्ध कराई है। आप वहां क्लिक करके मात्र 1 मिनट से भी कम समय में मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

मोर बिजली मोबाइल ऐप से कौन-कौन सी सेवाएं

1.उपभोक्ता के मोबाइल नंबर को उसके बिजली उपभोक्ता क्रमांक से रजिस्टर्ड कराने की सुविधा।
2.मासिक बिजली बिल देखने की सुविधा।
3.मासिक बिजली बिल का क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ भारत बिल पेमेंट सर्विस/भीम-यूपीआई/गूगल-पे/फोन-पे/एयरटेल-मनी/ जियो-मनी/वोडाफोन एम-पैसा द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा।
4.पिछले 6 माह की बिजली खपत का पैटर्न देखने की सुविधा।
5.बिजली बंद होने की शिकायत दर्ज करने की सुविधा।
6.पिछले 6 माह की बिजली बिल भुगतान का विवरण।
7.पिछले 6 माह की राज्य शासन द्वारा बिजली बिल हाफ योजना में प्राप्त छूट का विवरण।
8.मीटर रीडिंग भेजने की सुविधा।
9.टैरिफ (बिजली की दरें)।
10.एक मोबाइल नंबर पर अधिकतम 5 उपभोक्ता क्रमांक लिंक करने की सुविधा।
11.पूर्व में लिंक किये गए उपभोक्ता क्रमांक को हटाने की सुविधा।
12.आपातकालीन शिकायत की सुविधा।
13.मोर बिजली ऐप को शेयर करने की सुविधा।
14.बिल की गणना को समझने की सुविधा।
15.ऑनलाइन नए कनेक्शन के आवेदन की सुविधा।
16.अन्य आवेदन करने की सुविधा। (भार परिवर्तन, नाम परिवर्तन, टैरिफ परिवर्तन, मीटर या लाइन शिफ्टिंग)
17.बिल और भुगतान की जानकारी नोटिफिकेशन द्वारा प्राप्त करने की सुविधा।
18.फीडबैक/सुझाव देने की सुविधा।
MOR BIJLEE APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!