भोपाल। भारत के चुनाव आयोग द्वारा चुनावी सभाओं में अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति वाला प्रतिबंध मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने हटा दिया है लेकिन नवरात्रि महोत्सव में गरबा एवं सामूहिक आरती पर प्रतिबंध लगे रहेंगे।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि चुनावी सभाओं पर अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति वाले जो प्रतिबंधित है उन्हें हटा दिया गया है। अब सभाओं में कितनी भी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया जा सकता है परंतु फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के संबंधित प्रोटोकॉल का पालन सभी को करना होगा।
याद दिलाने की संक्रमण की रोकथाम के लिए धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। नवरात्रि महोत्सव के दौरान गरबा और सामूहिक आरती पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। चुनावी फायदे के लिए संक्रमण का खतरा बढ़ाने वाला फैसला बताया जा रहा है।