भोपाल। भारत की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। अनौपचारिक चर्चा में कांग्रेस से भाजपा में आए कमजोर उम्मीदवारों पर बातचीत हुई और समझा जा रहा है कि कुछ टिकट बदले जायेंगे।
एबीपी न्यूज़ के पत्रकार श्री बृजेश शर्मा ने बताया है कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अजेंडा बिहार था मगर एमपी उपचुनाव पर भी विमर्श हुआ और कांग्रेस से आए कमजोर उम्मीदवारों की जगह भाजपा के मजबूर प्रत्याशियों को उतारने की अनौपचारिक चर्चा हुई। कुछ टिकट बदले जायेंगे।
दरअसल, कमलनाथ की अदला-बदली स्कीम के कारण कांग्रेस से भाजपा में आए कुछ नेताओं की स्थिति अपने क्षेत्र में कमजोर हो गई है। कुछ ऐसे हैं जो कांग्रेस की सरकार बनने की 6 महीने के भीतर ही अपने क्षेत्र में कमजोर हो गए थे। क्योंकि कमलनाथ उम्मीद से ज्यादा जोर लगा रहे हैं इसलिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी गंभीरता पूर्वक रणनीति बदलनी पड़ रही है।