भोपाल। उद्योगपति कमलनाथ मुझसे नालायक कहते हैं, क्या मैं आपको नालायक लगता हूं? फिर कहते हैं शिवराज कलाकार है, एक्टिंग करता है। इससे भी मन नहीं भरा, तो अब उनकी पार्टी कह रही है कि शिवराज नंगा-भूखा है। मैं तो इसी माटी में पैदा हुआ, यहीं खेला और बड़ा हुआ, यहीं खेत जोते पर तुम कहां से आए कमलनाथ?
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से यह सवाल मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भांडेर विधानसभा के सालोन, अंबाह विधानसभा के रछेड़ एवं सुमावली में सभाओं को संबोधित करे हुए कही। सभा को केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर तथा प्रदेश के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने भी संबोधित किया।
तुम उद्योगपति हो, इसीलिए गरीबों की खुशियां छीनी
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता को कुचलने का काम किया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को संबोधित करते हुए कहा कि:-
तुम उद्योगपति हो, इसीलिए किसानों का कर्जामाफ नहीं किया, बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया।
आप उद्योगपति हैं, इसलिए बेटियों के कन्यादान के 51 हजार रुपये नहीं दिए।
आप बड़े आदमी हो, आपने बच्चों की फीस भरवाना बंद कर दी।
तुम उद्योगपति हो, इसलिए बहनों को प्रसव के बाद मिलने वाले लड्डू के पैसे भी छीन लिया।