भोपाल। राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया के बाद कमलनाथ का "क्या आइटम है कांड" और ज्यादा सुर्खियों में आ गया है। इसे लेकर कमलनाथ तनाव में दिखाई दे रहे हैं परंतु अपनी बात पर अड़े हुए हैं। पिछले दिनों राहुल गांधी ने कमलनाथ के बयान की निंदा की थी परंतु कमलनाथ में राहुल गांधी के बयान को उनका निजी विचार बताया। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किया है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी किसकी है, सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी की या फिर कमलनाथ ने अपनी नई कांग्रेस बना ली है।
कमलनाथ के साथ कांग्रेस पार्टी है या नहीं, विचित्र स्थिति हो गई है: शिवराज सिंह
शिवराज ने कहा कि 'कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो गई है कि दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा। अब कौनसा टुकड़ा राहुलजी के साथ जाता है। कौन-सा टुकड़ा कमलनाथ के साथ जाता है इसका कोई ठिकाना नहीं है। विचित्र स्थिति हो गई है, नेता कह रहे हैं दुर्भाग्यपूर्ण है। कमलनाथ कह रहे हैं यह उनके विचार से होगा। वो माफी मांग रहे हैं लेकिन कमलनाथ कह रहे हैं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा।'
मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता किसके साथ हैं कमलनाथ या राहुल गांधी: शिवराज सिंह चौहान
'मध्यप्रदेश में किसकी कांग्रेस है, सोनिया-राहुल जी की कांग्रेस है या कमलनाथ ने अपनी कांग्रेस बना ली है। कमलनाथ दम्भी और अहंकारी तो थे ही, अब अनुशासनहीन भी हो गए हैं। मुझे तो यह समझ नही आ रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता मानेंगे किसकी। वह राहुल गांधी की मानेंगे या कमलनाथ की मानेंगे, उनकी स्थिति तो विचित्र हो गई है।'